Uttarakhand: कैबिनेट बैठक 12 फरवरी को

Spread the love

देहरादून। सीएम एलान कर चुके हैं कि बजट सत्र में सशक्त भू-कानून लाया जाएगा। भू-कानून को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति भी कसरत कर चुकी हैl प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 12 फरवरी को होगी। बैठक में 18 से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में पेश होने वाले बजट प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सशक्त भू-कानून को लेकर प्रस्तावित विधेयक पर भी चर्चा हो सकती हैl सीएम एलान कर चुके हैं कि बजट सत्र में सशक्त भू-कानून लाया जाएगा। भू-कानून को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति भी कसरत कर चुकी है। राजस्व विभाग भू-कानून में संशोधन को लेकर विधेयक तैयार करेगा, जिसे अनुमोदन के लिए कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। इसके अलावा बैठक में वित्त, वन, लोक निर्माण, सिंचाई, कार्मिक से जुड़े अलग-अलग विषयों पर भी प्रस्ताव चर्चा के लिए लाए जा सकते हैं।

Exit mobile version