Uttarakhand: चरस की तस्करी कर रहे 2 युवक गिरफ्तार

Spread the love

उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम द्वारा गत बृहस्पतिवार की देर सायं को *मोरी-सांकरी रोड पर मियांगाड पुल के पास से चैकिंग के दौरान शाहरुख व नौशाद नाम के दो युवकों को वाहन संख्या यूके 07 बीएस -9362 (मोटरसाइकिल) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 636 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

Exit mobile version