Haridwar: पूर्व व मौजूदा विधायक प्रकरण में कार्यवाही लगातार जारी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भड़काऊ बयान पर 3 पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट की प्रेषित

हरिद्वार। पूर्व व वर्तमान विधायक विवाद प्रकरण के चलते कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अर्नगल टिप्पणी कर जनपद का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

ताजा मामला कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत का है जहां पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन व एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध भड़काऊ, उत्तेजक व धमकी भरे वक्तव्य देकर आमजन को भ्रमित कर लोक शांति भंग करने का प्रयास करने पर 03 लोगों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

साथ ही हरिद्वार पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है एवं अर्नगल टिप्पणी करने वालों का चिन्हीकरण 24 × 7 जारी हैl इसके अतिरिक्त 74 व्यक्तियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 126, 135 बीएनएसएस की कार्यवाही कर 16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी संबंधित को प्रेषित की है।

Exit mobile version