Sucess: बॉलीवुड में छाए रुड़की के शुभम चौधरी, मशहूर बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर मनन भारद्वाज के साथ कर रहे है काम..सभी गाने होते हैं बड़े चैनलों पर प्रकाशित देखें क्लिप्स!

Sucess:
रुड़की l कड़ी मेहनत के बल पर सब कुछ हासिल किया जा सकता हैl रुड़की के गणेशपुर निवासी शुभम चौधरी “एस के द रैपर” ने इस कहावत को सच कर दिखाया। शुभम चौधरी बचपन से ही प्रतिभा के धनी रहे हैंl और पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने “म्यूजिक” की दुनिया में अपने कदम बढ़ाए। उनकी मेहनत रंग लाई और बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज जाना माना चेहरा माने जाते हैं।
Sucess:
आपको बता दें की शुभम ने 2020 में बॉलीवुड में एंट्री की थी और बॉलीवुड के लिए उन्होंने कई गाने किए हैं साथ ही देर रात शूटिंग के बाद रुड़की पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर मनन भारद्वाज ने शुभम से मुलाकात की। मनन भारद्वाज ने शुभम को बॉलीवुड के कई गाने के लिए न्योता भी दिया। मनन भारद्वाज ने बताया कि शुभम का हुनर आने वाले समय में रंग दिखाएगा वह उसकी प्रतिभा के कायल हैंl रुड़की में “एस के द रैपर” के नाम से प्रसिद्ध शुभम ने बताया कि पिछले कई वर्षों से साथ काम कर रहे हैंl शुभम ने पिछले कई वर्षों में कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए हैं।
Sucess:
इससे पूर्व भी शुभम कई फिल्मों और एल्बम के माध्यम से अपनी प्रतिभा का डंका पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर बजा चुके हैंl देश में उनके लाखों प्रशंसक हैंl और इसी प्रतिभा के चलते उन्हें बॉलीवुड में जाने का मौका मिला थाl बॉलीवुड के जरिए उत्तराखंड का नाम शुभम ने रोशन कर दिखायाl इस उपलब्धि का श्रेय शुभम चौधरी ने सभी प्रशंसकों और अपने माता पिता को दिया। बताया गया है कि शुभम चौधरी ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा रुड़की के आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की और मौजूदा समय में वह गायकी के साथ-साथ बीएएमएस की पढ़ाई मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज से कर रहे हैं।
Sucess:
फिल्म का पहला गाना मिले हो तुम हमको 2016 में हिट हुआ था जिसके बाद से वह लगातार बॉलीवुड को कई हिट गाने दे चुके हैं। जैसे कि मिले हो तुम हमको, कदी ते हस बोल वे, संगीत अमर कर दो, मेरा मुल्क मेरा देश जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं। शुभम के बॉलीवुड में डेब्यू के बाद से ही सभी गाने एमटीवी, पीटीसी पंजाबी, 9XM जैसे बड़ी टीवी चैनलों के पर्दों पर प्रकाशित होते हैंl