अपना उत्तराखंड

Haridwar: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के प्रयास से जल्द खत्म हो सकता है खानपुर विधायक व पूर्व विधायक के बीच चला आ रहा विवाद

Spread the love

रुड़कीl खानपुर के मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन में चली लंबी तालातनी के बीच आये भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत दोनों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करके एक करने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं l राकेश टिकैत ने दोनों से अलग-अलग बात की है और दोनों की रजामंदी भी ली है l

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट जनपद हरिद्वार पहुंचे और पहले पूर्व विधायक प्रणव सिंह की धर्मपत्नी रानी देवयानी से हरिद्वार स्थित डाम कोठी पर बात की उसके उपरांत वह 36 बिरादरियों के समर्थन के साथ पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व मौजूदा खानपुर विधायक उमेश कुमार से मिले और उन्होंने दोनों से बात कर आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया जिसमें राकेश टिकैत सफल होते भी नजर आ रहे हैं l बताया गया है कि अब दोनों बिरादरी के साथ ही 36 बिरादरी के लोगों से वार्ता कर मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा l

आपको बता दे कि। खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुए विवाद ने एक बड़ा रूप ले लिया था इसके बाद मौजूदा विधायक उमेश कुमार द्वारा लंढौरा रंग महल पर पहुंचे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को ललकारना और उसके बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे ताबड़तोड़ फायरिंग करना आदि के साथ ही दोनों के समर्थकों द्वारा अपनी अपनी ताकत का अहसास कराने को लेकर महापंचायत करना आदि शामिल रहा l

इस दौरान दोनों पर मुकदमे भी दर्ज हुएl जिसमें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया वही उमेश कुमार को कोर्ट द्वारा बेल दे दी गई थीl लंबे समय चली दोनों के बीच तनातनी को लेकर शासन प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया l इन्हीं सब बातों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों के बीच सुलाह कराने का कदम उठाया जिसमें वह कामयाब होते नजर भी आ रहे हैं l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!