Haridwar: बड़ी संख्या में लक्सर पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थक, की नारेबाजी, पुलिस ने भांजी लाठी समर्थकों ने किया पथराव
रुड़की l लक्सर में उमेश कुमार के समर्थन में सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े इंतजाम किए हुए थेl पुलिस द्वारा सभी लोगों को लक्सर जाने वाले बॉर्डर पर रोक दिया गया इसके बावजूद भी भारी मात्रा में लोग लक्सर पहुंच गएl और नारेबाजी करने लगेl पुलिस द्वारा भीड़ को बेकाबू होता देख लाठी चार्ज किया गया l
इस दौरान समर्थको ने पुलिस पर भी पथराव कियाl इससे पूर्व विधायक उमेश कुमार लक्सर जा रहे थे वहीं शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें डोईवाला टोल पर रोक लिया गया और कोतवाली डोईवाला ले आई। उमेश कुमार ने कहा कि वो सभी से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई दो निजी लोगों की है कोई किसी भी समाज पर टिप्पणी न करे और आपसी सौहार्द बनाए रखें।
खानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है l दोनों ही तरफ से आरोप प्रत्यारोप के साथ ही अपनी अपनी बिरादरी की ताकत दिखाने का कार्य जारी है l जहां 29 जनवरी को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थन में हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोगो ने लंढौरा पहुंचे थे और प्रदर्शन करते हुए मौजूदा विधायक को चेताया था वही आज उमेश कुमार के समर्थन में सर्व समाज के लोगों की बैठक रखी गई थी जिसमें शामिल होने के लिए हजारों लोग लक्सर पहुंच रहे थे परंतु खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ ही उन्हें रास्ते में रोक दिया गयाl
लेकिन इसके बावजूद भी भारी संख्या में समर्थक लक्सर पहुंच गए जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा भीड़ को बेकाबू होती देख पुलिस ने लाठी चार्ज किया वही समर्थको ने भी पुलिस पर पथराव कियाl दोनों के बीच चल रही तनातनी को लेकर समाज के लोगों ने मामले को शांत करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों पक्ष के लोगों को समझने का प्रयास भी किया हैl अब देखने वाली बात यह होगी कि दोनों के बीच चल रहा विवाद आखिर कब और किसके माध्यम से खत्म होगा l
आपको बता दे कि हरिद्वार जनपद की खानपुर विधानसभा से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन चार बार के विधायक रह चुके हैं l 2022 के विधानसभा चुनाव में उमेश कुमार ने खानपुर विधानसभा से चुनाव लड़कर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की धर्मपत्नी रानी देवयानी को पराजित किया था तभी से दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है l इस बीच कई बार दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला हुआ लेकिन कुछ ही दिनों बाद मामला शांत हो गयाl लेकिन इस बार निकाय चुनाव मतदान के दिन कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा सोशल मीडिया पर मौजूदा विधायक उमेश कुमार को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विवाद पुनः शुरू हो गया l
अपमानजनक टिप्पणी के बाद मौजूदा विधायक उमेश कुमार तिलमिला गए और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के लंढौरा स्थित रंग महल में पहुंचे जहां उन्होंने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को ललकाराl इसके के बाद विधायक उमेश कुमार वापस अपने रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर आ गए l दोनों के बीच चल रहे विवाद ने यहां से एक बड़ा रूप ले लिया l उमेश कुमार के द्वारा रंग महल पहुंचने की जानकारी जैसे ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लगी तुरंत ही वह अपने काफिले के साथ मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की l
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारियो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक एवं मौजूदा विधायक के साथ ही घटना में शामिल दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया और दोनों पक्षों को कोर्ट में पेश किया जहां से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व उनके पांच लोगों को जेल भेज दिया गया वहीं मौजूदा विधायक उमेश कुमार वह उनके लोगों को कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गईl इस बात को लेकर एक बार फिर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थक आक्रोशित हो गए और सोशल मीडिया के माध्यम से एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए तरह-तरह की टिप्पणियां करने लगे l
इसी बीच कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों द्वारा 29 जनवरी को बिरादरी की एक बड़ी महापंचायत का ऐलान कर दिया गया वही दूसरी और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के समर्थकों द्वारा 31 जनवरी को महापंचायत का ऐलान किया गया l इसी बीच देहरादून में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर दोनों तरफ से महापंचायतों को स्थगित करने का ऐलान किया गया लेकिन इसके बावजूद भी जहां 29 जनवरी को भारी तादाद में गुर्जर बिरादरी के लोग लंढौरा पहुंच गए वही 31 जनवरी को मौजूदा विधायक उमेश कुमार के समर्थन में ब्राह्मण समाज के साथ ही सर्व समाज के लोगों की बैठक में जा रहे समर्थकों को व खानपुर विधायक उमेश कुमार को रास्ते में ही रोक लियाl
लेकिन इसके बावजूद भी भारी संख्या में विधायक के समर्थक लक्सर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगेl भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठी चार्ज किया वही समर्थको ने भी पुलिस पर पथराव कर दियाl समाचार लिखे जाने तक कानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थन में पहुंचे सर्व समाज के लोग लक्सर में डेरा डाले रहे l