Navratri: नवरात्रि के पहले दिन दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की हुई पूजा, सजे मंदिर, दर्शनों को भक्तों की उमड़ी भीड़

Navratri:
रुड़की l आज से नवरात्रि की पूजा प्रारंभ हो गई हैl नवरात्र यानी मां अंबे के नौ रूपों की आराधनाl पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा हुई पूजा को लेकर नगर व देहात क्षेत्रों में माता के भक्तों ने अपने घर में मंदिरों की साफ सफाई की इसके साथ ही विधि विधान के साथ कलश स्थापना कर दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा आराधना कीl नवरात्रि के पहले दिन क्षेत्र के अनेक मंदिरों में माता के दर्शनों को भारी भीड़ उमड़ी रहीl भक्तों ने मंदिरों में पहुंच पूजा अर्चना कीl मंदिरों को फूलों व गुबारो के द्वारा बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया था इतना ही नहीं माता का श्रृंगार भी भव्य रुप से किया गया थाl आपको बता दे की नव दुर्गाओ मे प्रथम देवी शैलपुत्री अपने दाहिने हाथ में त्रिशूल धारण करती है जो भगवान शिव का भी अस्त्र है देवी शैलपुत्री का त्रिशूल जहां पापियों का विनाश करता है वही भक्तों को अभयदान का आश्वासन देता हैl माता के बाए हाथ में कमल का पुष्प सुशोभित है जो अविचल ज्ञान और शांति का प्रतीक हैl भगवान शिव की भांति देवी शैलपुत्री का वाहन भी वृषभ हैl