Roorkee: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग, उमेश बोले गिरफ्तारी नहीं हुई तो लगाऊंगा इसके महल में आग….देखें वीडियो!

Spread the love

रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही जुबानी जंग रविवार शाम फायरिंग तक पहुंच गई।

 

पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और गाली गलौज कर जमकर हंगामा किया। फिर अपने समर्थकों से असला लेकर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर ताबड़तोड़ पर फायरिंग तक कर डाली।

 

बाद में पूरी घटना का वीडियो बना कर अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से इस पोस्ट भी कर दिया। फायरिंग से उमेश कुमार के कार्यालय पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

उमेश बोले गिरफ्तारी नहीं हुई तो लगाऊंगा इसके महल में आग….

Exit mobile version