Roorkee: रुड़की नगर निगम में भाजपा मेयर के साथ ही भाजपा पार्षदों का बना बोर्ड

Spread the love

रुड़की l नगर निगम सीट रुड़की पर जहां निर्दलीय प्रत्याशी का मेयर बनने का मिथक टूट गया है और दलीय भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने रुड़की नगर निगम पर प्रथम महिला मेयर के रूप में जीत हासिल की है वही रुड़की नगर निगम सीट पर भाजपा के 25 पार्षद भी जीतकर आए हैं l रुड़की नगर निगम पर एक बहुजन समाज पार्टी का तो दो कांग्रेस के पार्षद जीते हैंl वहीं 12 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की हैl

रुड़की वार्ड :-
Exit mobile version