Uttarakhand: संकटमोचन बनी पुलिस, दुर्घटनाग्रस्त पीआरडी जवान समेत दो अन्य घायल व्यक्ति की बचाई जान

Spread the love

पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में सुबह 03:30 बजे थाना सतपुली पर एक व्यक्ति ने खुद को पीआरडी जवान बताते हुए मोबाइल से सूचना दी कि जिस कार से हम सतपुली आ रहे थे वह सतपुली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और फिर फोन स्विच ऑफ हो गया। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सतपुली मय पुलिस टीम व एसडीआरएफ बचाव उपकरणों के साथ तुरंत रवाना हुए लेकिन रात्रि का समय होने के कारण दुर्घटनास्थल का पता लगाया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा था इधर-उधर काफी तलाश करने के बाद भी जब दुर्घटनाग्रस्त कार का पता नहीं चला तो पुलिस द्वारा समझदारी दिखाते हुए घायल व्यक्ति के मोबाइल नम्बर की सर्विलांन्स की मदद से लोकेशन को ट्रेस किया गया, लगभग एक घण्टे की कड़ी मशक्कत व अथक प्रयासों से दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन का सतपुली के पास होटल नयार वैली के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चला।

पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रस्से व आपदा उपकरणों की सहायता से टॉर्च की रोशनी से दुर्घटना ग्रस्त कार टाटा पंच (वाहन संख्या यूपी 20 सीक्यू 1330) जो लगभग 150 मीटर नीचे खाई में गिरी थी जिसमें एक पीआरडी जवान समेत दो अन्य व्यक्ति घायल अवस्था में थे। तीनों घायलों को पुलिस टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से हंस हॉस्पिटल सतपुली पहुचाया गया, तीनों घायलों का चिकित्सीय उपचार चल रहा है तीनों घायल अब खतरे से बाहर है।

नाम पता घायल

नरेंद्र सिंह (उम्र 44 वर्ष) पुत्र मुकुंदी लाल, निवासी- चमाली, एकेश्वर, सतपाली, जनपद पौड़ी गढ़वाल। (पीआरडी जवान)

भूपेंद्र सिंह (उम्र 27 वर्ष) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी- पूरनपुर, नजीबाबाद, जनपद-बिजनौर, उ0प्र0।

उत्कर्ष सैनी (उम्र 26 वर्ष) पुत्र राजीव भारती सैनी, निवासी- अकबरपुर चौराहा, समीपुर, नजीबाबाद, उ0प्र0।

Exit mobile version