निकाय चुनाव: जनपद हरिद्वार में रुड़की नगर निगम सीट पर हुआ सबसे कम मतदान, वही नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर रहा नंबर वन
हरिद्वार l निकाय चुनाव को लेकर हुए मतदान में जनपद हरिद्वार में रुड़की नगर निगम सबसे पीछे रहा वही जनपद हरिद्वार की नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में सबसे अधिक मतदान हुआ l
आपको बता दे कि निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान हुआ था जिसमें जनपद हरिद्वार की बात की जाए तो रुड़की नगर निगम सीट पर सबसे कम 62.51% मतदान हुआ है जबकि जनपद हरिद्वार की ही सुलतानपुर आदमपुर नगर पंचायत पर सबसे अधिक 90.80% मतदान हुआ l रुड़की नगर निगम सीट पर हुए कम मतदान को लेकर कुछ लोगों का आरोप है कि शासन प्रशासन ने सरकार के इशारे पर मतदान को प्रभावित करने का कार्य किया हैl लोगों का कहना है कि कई जगह लंबी लंबी लाइन बनाकर क्षेत्र के लोग मतदान के लिए खड़े थे लेकिन समय से पहले ही लाठी चार्ज कर उन्हें लाइन से निकाल दिया गया l
इतना ही नहीं लोगों का आरोपी यह भी है कि निर्वाचन टीम द्वारा बड़ी धीमी गति से मतदान कराया गया है कई जगह लोगों को यह भी आरोप है कि वोटर लिस्ट से बड़ी तादाद में लोगों के नाम को गायब किया गया है l मतदान के दौरान कई जगह विवाद भी हुआ जिसपर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज भी की गई है l भाजपा को छोड़कर अधिकतर दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने कई वार्ड में पुनः मतदान करने की मांग की है l
इसके साथ ही आपको अन्य नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत पर हुए मतदान से भी अवगत कराना चाहेंगे आपको बता दे की हरिद्वार नगर निगम सीट पर 67.49%, नगर पालिका मंगलौर पर 77.70%, नगर पालिका लक्सर 74.47%, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर 62.87%, नगर पंचायत लंढौरा 85.12%, नगर पंचायत झबरेड़ा 86.74%, नगर पंचायत भगवानपुर 80.92%, नगर पंचायत कलियर 83%, नगर पंचायत डंडेरा 74.48%, पाली गुर्जर नगर पंचायत 84.60%, नगर पंचायत रामपुर 84.78%, नगर पंचायत इमली खेड़ा 87.60% मतदान हुआ है l