Roorkee: कहीं वार्डों में वोटरों के वोट गायब.. कहीं स्लो वोटिंग का आरोप..तो कहीं पुलिस का लाठी चार्ज..देखें वीडियो!!
मतदान के दौरान अनेक जगह हंगामा, शासन प्रशासन पर लगाए आरोप
रुड़कीl नगर निगम चुनाव को लेकर आज हुए मतदान में कई जगह हंगामा देखने को मिलाl कई वार्डो में वोट काटने को लेकर तो कहीं मतदान की धीमी गति व लाइन में खड़े लोगों को मतदान न करने को लेकर हंगामा देखा गया l कई जगह तो पुलिस बल द्वारा लाठी चार्ज के मामले भी सामने आयेl
निकाय चुनाव को लेकर आज हुए मतदान के दौरान सुबह से ही जगह-जगह से वोटर लिस्ट में वोट न होने को लेकर हंगामें की जानकारियां सामने आई वहीं अनेक जगह से मतदान धीमी गति से होने को लेकर हंगामा देखने को मिला वही कुछ मुस्लिम क्षेत्रों में लोगों ने आरोप लगाया कि मतदान धीमी गति के बावजूद लंबी-लंबी लाइनों में लगे लोगों को मतदान करने ही नहीं दिया गया इतना ही नहीं क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाए की प्रशासन द्वारा लाइन में लगे लोगों पर लाठी चार्ज कर वोट डालने से वंचित किया गया है l
कुछ लोगों का आरोप है कि लाइन में खड़े लोगों को पांच बजते ही खदेड़ना शुरू कर दिया गयाl लोगों का आरोप था कि ये सब सरकार के इशारे पर हुआ है जिसके चलते अनेक जगह 12:00 बजे तक बहुत कम मतदान हो पायाl कांग्रेस प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी के साथ ही उनके समर्थक अनेक वार्डों में पुनः मतदान कराने की मांग पर अड़े रहेl मामले को लेकर मतदान स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा l