Warning: असामाजिक तत्वों पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो उद्योगों का पलायन तय: गौतम कपूर
Warning:
भगवानपुरl इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने आज कुछ दिन पहले हुई घटना के बारे में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भगवानपुर से अब कंपनियों का पलायन शुरू हो चुका है। एसोसिएशन के सचिव गौतम कपूर ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पिछले कुछ समय से भगवानपुर के औद्योगिक क्षेत्र का वातावरण खराब करने की कोशिश की जा रही है जिससे न सिर्फ हमारे क्षेत्र का बल्कि पूरे राज्य का नाम खराब होगा। यदि इन असामाजिक तत्वों पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो यहां से उद्योगों का पलायन तय है। उन्होंने कहा कि जल निकासी , सड़क तथा अन्य मुद्दों को लेकर प्रशासन तथा सरकार को अवगत कराया गया है। इन्ही कुछ समस्याओं की वजह से नए उद्योग लगाने में काफी परेशानी आ रही है और पुराने उद्योग भी एक्सपेंशन करने में हिचक रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की समस्याओ जल्द से जल्द निराकरण हो जिससे उद्योगों का यहां के प्रति मोह भंग न हो और नए उद्योग यहां स्थापित हो।
प्रेस वार्ता में भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश रावत, गौतम कपूर, ए. के.सिंह ,शिवम गोयल, एस. के.सच्चान,, पल्लीई, तरुण सुराना, एच. एस तिवारी, मुकेश,अभिषेक आदि उद्यमी मौजूद रहे ।