थराली। जनपद चमोली में नगर निकाय चुनावों को सकुशल सम्पन्न करवाने को प्रतिबद्ध चमोली पुलिस ने चुनावों के दौरान नशे के अवैध कारोबार को फलने-फूलने न देने को लेकर विशेष तौर पर सतर्क निगरानी रखी है। जिस क्रम में थराली पुलिस द्वारा देवाल तिराहा बैरियर से एक 64 वर्षीय वृद्धा को 810 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना थराली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे एक चेकिंग अभियान में देवाल तिराहा बैरियर से चंद्रा देवी(64) पत्नी स्वर्गीय गुमान सिंह निवासी ग्राम जड़विला शामा थाना व तहसील कपकोट,जिला बागेश्वर को 810 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गया। वृद्धा से बरामद चरस की कीमत लगभग 1 लाख 80 हज़ार रुपये बताई जा रही है। वृद्धा के खिलाफ धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वृद्धा द्वारा उक्त चरस कहाँ से लाई गई थी व कहाँ बेची जानी थी उसकी जानकारी जुटाई जा रही है