Uttarakhand: ग्राम अवैध चरस के साथ 64 वर्षीय वृद्धा गिरफ्तार 

Spread the love

थराली जनपद चमोली में नगर निकाय चुनावों को सकुशल सम्पन्न करवाने को प्रतिबद्ध चमोली पुलिस ने चुनावों के दौरान नशे के अवैध कारोबार को फलने-फूलने न देने को लेकर विशेष तौर पर सतर्क निगरानी रखी है। जिस क्रम में थराली पुलिस द्वारा देवाल तिराहा बैरियर से एक 64 वर्षीय वृद्धा को 810 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना थराली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे एक चेकिंग अभियान में देवाल तिराहा बैरियर से चंद्रा देवी(64) पत्नी स्वर्गीय गुमान सिंह निवासी ग्राम जड़विला शामा थाना व तहसील कपकोट,जिला बागेश्वर को 810 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गया। वृद्धा से बरामद चरस की कीमत लगभग 1 लाख 80 हज़ार रुपये बताई जा रही है। वृद्धा के खिलाफ धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वृद्धा द्वारा उक्त चरस कहाँ से लाई गई थी व कहाँ बेची जानी थी उसकी जानकारी जुटाई जा रही है

Exit mobile version