Crime: मोतिहारी में परिवार के सदस्यों ने की 15 वर्षीय लड़की की हत्या

Spread the love

मोतिहारी। ऑनर किलिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। मोतिहारी में 15 वर्षीय अमीषा कुमारी की प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने देर रात उक्त गांव के चौदह आरडी चंवर के झाड़ियों से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता गणेश सहनी, भाई गुड्डू कुमार और चाचा चतुरी सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में चौकीदार के बयान पर मृतक के पिता, माता, भाई और चाचा पर प्राथमिकी दर्ज की है।

डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अमीषा की प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पिता-माता, पुत्र और भाई ने मिलकर हत्या करके शव को चंवर में छिपा दिया था। मृतक लड़की के परिवार के लोगों द्वारा तीन दिनों से मारपीट की जा रही थी। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इस छापामारी टीम में इंस्पेक्टर मुनीर आलम, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, परि पु. अनी शनि कुमार पाठक, पु. अनी राकेश कुमार सिंह और पुलिसकर्मी शामिल थे।

 

 

 

Exit mobile version