देहरादून। सचिवालय में बुलाई गयी कैबिनेट बैठक में यूसीसी को लेकर अहम निर्णय लिया गया। समान नागरिक संहिता की नियमावली पर आज कैबिनेट ने मोहर लगाने का काम किया जिसका साफ तौर पर मतलब है कि प्रदेश में अब किसी भी दिन यूनिफार्म सिविल कोड को लागू किया जा सकता है।
हालांकि किस दिन यूसीसी को प्रदेश में लागू किया जाएगा इसकी फिलहाल पुष्टि नही की गयी है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रेमचंद अग्रवाल ने नियमावली को मिली मंज़ूरी को राज्य सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया है वहीं मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि यूसीसी को लागू करने का वादा भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में किया था जो कि जल्द पूरा होने जा रहा है।