Roorkee: जेसीपी अध्यक्षा भावना पांडे ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के समर्थन में वोट को की अपील

Spread the love

रुड़की l नगर निगम से कांग्रेस मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता के समर्थन में पहुंची जेसीपी पार्टी की अध्यक्षा भावना पांडे ने कहा कि इस बार भी वह उस कैंडिडेट को समर्थन देंगी जो सबसे अच्छा होगाl उन्होंने कहा कि सचिन गुप्ता एक पढ़े लिखे और धार्मिक प्रवृत्ति के अच्छे इंसान है उनकी पत्नी पूजा गुप्ता भी पढ़ी-लिखी शिक्षित महिला हैl

वह उनको अपना समर्थन देंगीl वही उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा ऐसी सीधी-सादी महिला को टिकट दे दिया गया जिसको सामने खड़े प्रत्याशियों के नाम ही नहीं पता इतना ही नहीं जानती की क्या उनको कहना है और क्या नहींl ऐसी महिला बोर्ड क्या चलाएगी l उन्होंने क्षेत्र की जनता से पूजा गुप्ता के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि सभी कैंडिडेट में पूजा गुप्ता ही शिक्षित और सर्वगुण संपन्न महिला है जो नगर निगम के बोर्ड को सही प्रकार चला कर विकास की गंगा बहाने का कार्य कर सकती है l

उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा में लगी रही हैं और आगे भी लगी रहेंगे उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह 2027 का विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगी क्योंकि जनता का प्यार उनके साथ है उन्होंने वर्तमान विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि विधायक जी ने खूब पैसा कमा लिया है और वह आगे शायद चुनाव ना लड़ेl उन्होंने कहा कि पूर्व लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का समर्थन किया था और वह जीत गए थे लेकिन वह भी किसी काम के नहीं निकले l

Exit mobile version