Uttarakhand: 15 हजार का इनामी चैन स्नैचर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार 

Spread the love

डोईवाला।  ईनामी अभियुक्तो की धरपकड़ को एसटीएफ द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एसटीएफ ने डोईवाला क्षेत्र में सक्रिय शातिर ईनामी चैन स्नैचर को दिल्ली के उस्मान्नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त द्वारा कनखल में भी 3 लूट की घटनाओ को अंजाम दिया था। डोईवाला क्षेत्र वर्ष 2024 में घटित हुई चैन स्नैचिंग के एक मामले मे राहुल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम टांडा भागमल, थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार संलिप्त पाया गया था। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि अभियुक्त द्वारा बीते वर्ष जुलाई में डोईवाला के शिवा कालोनी में एक महिला जब अपनी 13 वर्षीय पोती को ट्यूशन से लेकर घर वापिस जा रही थी तो एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा महिला को धक्का देकर उनके गले से सोने की चैन छीन ली गयी थी।

मामले में डोईवाला पुलिस ने दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था किंतु राहुल के लगातार फरार रहने के चलते कप्तान देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 15 हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। ईनामी होने के चलते एसटीएफ ने अभियुक्त की खोजबीन शुरू करते हुए मैन्युअल तरीके से सूचना एकत्रित की व आज अभियुक्त को उस्मान नगर क्षेत्र, दिल्ली से गिरफ्तार किया। हरिद्वार के थाना कनखल में भी अभियुक्त के विरूद्ध 03 लूट के मुकदमों वर्ष 2022 में पंजीकृत पाये गये हैं।

Exit mobile version