Blame:
रुड़की l केएलडीएवी के सहायक लिपिक नीरज गोयल द्वारा पूर्व सह प्रबंधक अतुल गर्ग पर मारपीट व मनोज गोयल द्वारा दिया गया जरूरी कागजात का एक लिफाफा छीनने का आरोप लगाते हुए गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई हैl दी गई तहरीर में नीरज गोयल ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय कार्य हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजा गया था जैसे ही मैं वहां पहुंचा तो मथुरा बिहार निवासी मनोज गोयल वहां पर आए और उन्होंने एक लिफाफा मेरे हाथ में देकर कहा कि मैं 5 मिनट में आ रहा हूं आकर लिफाफा ले लूंगा तभी अचानक अतुल गर्ग वह उसके साथ 2 लोग आए और मुझे धमकाने के साथी मारपीट करने लगे इतना ही नहीं उन्होंने मेरे हाथ से मनोज गोयल द्वारा दिया गया लिफाफा भी छीन लिया और भविष्य में देख लेने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए कुछ समय बाद ही मनोज गोयल मेरे पास आए मुझसे पूछा कि क्या हुआ मैं बहुत डरा हुआ था मैंने सारी घटना की जानकारी उन्हें दी मनोज गोयल ने बताया कि उस लिफाफे में एक लाख कीमत के 60 फार्म व 60 ड्राफ्ट थे नीरज ने बताया कि घटना के गवाह के रूप में योगेश कुमार गोयल व प्रदीप कुमार मौजूद थेl नीरज गोयल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैl