Haridwar: नगर निकाय चुनाव को लेकर एलर्ट मोड़ पर हरिद्वार पुलिस, 44 पेटी हरियाणा इंग्लिश वाइन के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love

कलियर। नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में अन्तर्राज्यीय/ अन्तर्जनपदीय बॉर्डर सहित विभिन्न स्थानों पर थाना पुलिस सहित विभिन्न टीमें लगातार सघन चैकिंग अभियान चला रही हैl घटनाक्रम थाने कलियर क्षेत्र का है जहां स्थानीय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इमली खेड़ा भगवानपुर रोड पर इनोवा कार का पीछा करते हुए कार से 2 संदिग्ध को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से 44 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब (हरियाणा में निर्मित) बरामद करने में कामयाबी हासिल की।

एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों को थाना कलियर पुलिस द्वारा भगवानपुर बॉर्डर स्थित कलालहरी के पास रोकने का इशारा किया गया था लेकिन आरोपियों ने स्कॉर्पियो की गति बढ़ा दी और पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया। प्रकरण में तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस टीमों ने 150 कि.मी. से अधिक गति से भाग रही इस गाड़ी का पीछा कर इसे इमलीखेड़ा के पास रोकने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम सनी पुत्र सोमपाल व पारस पुत्र मनोज निवासी ग्राम राम खेड़ी थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा बताया हैl

आरोपी ने बताया कि यह शराब अलग-अलग जगह इकट्ठा कर नगर निकाय चुनाव के अलग-अलग प्रत्याशियों को देने के लिए लाई गई थी। बरामदगी के आधार पर पकड़े गए दोनों तस्करों एवं एक अन्य फरार तस्कर के खिलाफ थाना कलियर पर मुकदमा आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस ने बताया कि अंधेरा का फायदा उठाकर शुभम पुत्र नामालूम निवासी संदेह थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा फरार हो गया जिसकी तलाश जा रही है l

बरामदगी-
अंग्रेज़ी शराब हरियाणा मार्का- 44 पेटी, कार इनोवा- 01

पुलिस टीम थाना कलियर

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
उप0नि0 उमेश कुमार
उ0 नि0 हेमदत्त भारद्वाज
हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी
हे0का0 आनंद
हे0का0 अलियास अली
का0 अमित
का0 आबिद अली
का0 वसीम
का0 सचिन सिंह

Exit mobile version