अपना उत्तराखंड

Dehradun: बच्चे का अपहरण कर उसे बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अपहृत 2 वर्षीय बालक सकुशल बरामद, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। दो जनवरी को रीना पत्नी सोमपाल निवासी कस्बा झालू बिजनौर हाल निवासी डी टी 45 यमुना कॉलोनी देहरादून के द्वारा उसके दो पुत्रों आकाश उम्र 5 वर्ष व विकास उम्र 2 वर्ष का अपहरण होने के सम्बन्ध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली कैण्ट में दिया गया, जिसके आधार पर कोतवाली कैण्ट में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना महिला उप निरीक्षक विनियता चौहान के सुपुर्द की गई।

अभियोग की विवेचना के दौरान घटनास्थल यमुना कालोनी में आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर वादिनी के घर में राकेश नाम के व्यक्ति के आने-जाने की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई तथा अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात राकेश द्वारा वादिनी के अपहृत हुए बड़े पुत्र आकाश को यमुना कालोनी के गेट पर छोड़ते हुये लोगो द्वारा देखे जाने की जानकारी मिली। वादिनी से परिजनो से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 16/12/2024 को वादिनी रीना, जो मानसिक रुप से कमजोर है, को उसके दोनों बच्चों के साथ राकेश व एक अन्य वृद्ध महिला अपने साथ यमुना कालोनी से ले गये थे, जिसकी पुष्टि आस-पास के लोगो से पूछताछ में भी हुई तथा दिनांक 30/12/2024 को राकेश द्वारा वादिनी को बिजनौर में उसके गांव के पास छोड दिया था।

अभियोग की विवेचना में भी राकेश पुत्र रैतु निवासी कस्बा जाटान मौहल्ला जिला बिजनौर उ.प्र.जो कि विगत 15-16 वर्षों से सहस्त्रधारा रोड पर रहता है तथा आर्डिनेन्स फैक्ट्री में माली तथा सफाई का काम करता है, की एक अन्य व्यक्ति राहुल पुत्र सुरेश चन्द निवासी गोहरपुर काफियाबाद मुरादाबाद हाल पता आईटी पार्क के साथ उक्त अपराध में संलिप्तता प्रकाश में आई। राहुल उपरोक्त के मोबाईल नम्बर की सर्विलांस के माध्यम से जानकारी करने पर भी दोनों के एक दूसरे के सम्पर्क में रहने की पुष्टि हुई तथा अपहरण की घटना में राहुल की पुत्री तानिया की भी संलिप्तता तथा अपहृत बच्चों को अपने पास छिपाने सम्बन्धी तथ्य प्रकाश में आये।

घटना के बाद से ही तीनो अभियुक्त पकडे जाने के डर से अपने मोबाइल नम्बर बंद कर फरार चल रहे थे, जिस पर पुलिस द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के जरीए तीनो अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित की गई, तो तीनो अभियुक्तों के अमरोहा में राहुल की बुआ के घर पर छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल टीम को अमरोहा रवाना किया गया, जहां पुलिस टीम द्वारा कटाई अमरोहा में अभियुक्त राहुल की बुआ के घर पर दबिश देते हुए अभियुक्त राकेश तथा तानिया को गिरफ्तार किया गया।

जिनसे से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त बच्चे को धामपुर में प्रियकां व सैन्टी नाम के व्यक्ति को 02 लाख रू0 में बेचने की जानकारी दी गई। जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों को साथ लेकर उनके बताये अनुसार धामपुर कोढीपुर में दबिश देकर प्रकाश में आये दोनो अभियुक्तों प्रियंका व सैन्टी को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा उक्त बच्चे को सरकथल शिवाला में एक परिवार को बेचने की जानकारी दी गई।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहृत बच्चे को सरकथल शिवाला से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त राकेश द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2004 से देहरादून में साफ-सफाई का कार्य कर रहा है तथा राहुल जो उसके साथ साफ-सफाई का काम करता है, से उसकी अच्छी जान-पहचान है तथा वह अक्सर उसके घर आता-जाता रहता है।

दिसम्बर 2024 में राहुल की बेटी तानिया द्वारा उसे बताया कि धामपुर में प्रियंका नाम की एक महिला उसके साथ काम करती है तथा उसकी जान पहचान के एक व्यक्ति को एक बच्चे की जरूरत है, जिसके एवज में उन्हें अच्छा पैसा मिल सकता है, जिस पर अभियुक्त राकेश द्वारा अपने मामा की लडकी रीना, जो मानसिक रूप से कमजोर है, के 02 बच्चो को बेचने की योजना बनाई तथा दिनांक 16-12-2024 को रीना को बहला-फुसलाकर उसके 02 बच्चो के साथ अपने साथ ले गया, जहाँ अभियुक्त द्वारा राहुल व तानिया के साथ मिलकर रीना के 02 साल के बच्चे को धामपुर में प्रिंयका व सैन्टी को 02 लाख रूपये में बेच दिया तथा प्राप्त पैसो को आपस में बांट लिया।

उसके पश्चात अभियुक्त द्वारा दिनांक 30-01-2024 को वादिनी रीना को उसके घर झालु बिजनौर के पास छोड दिया, रीना द्वारा पुलिस में शिकायत किये जाने की जानकारी होने पर अभियुक्त राकेश द्वारा पकडे जाने के डर से उसके बडे पुत्र आकाश को दिनांक 02-01-2025 को यमुना कालोनी में उसके घर के पास छोड दिया था तथा पुलिस से बचने के लिये तीनो अभियुक्त अमरोहा में राहुल की बुआ के घर जाकर छुप गये थे।

अभियुक्तो से पूछताछ में अभियुक्त राकेश द्वारा तानिया व राहुल के साथ मिलकर अपने स्वंय के दोनो बच्चो को भी बेचे जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बंध में गहनता से जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम में निरीक्षक कैलाश चन्द भट्ट, प्रभारी कोतवाली कैंट, वरिष्ठ उप निरीक्षक महादेव उनियाल, कोतवाली कैंट, उ०नि० कमलेश प्रसाद गौड़, चौकी प्रभारी बिन्दाल, महिला उप निरीक्षक विनियता चौहान ( विवेचक ) कानि० योगेश, अवनीश, अजय, हे०कानि० किरण (एसओजी ), कानि० आशीष शर्मा (एसओजी) व विशेष सहयोग – एसएचओ राजेश चौहान, कोतवाली धामपुर, बिजनौर आदि शामिल रहे l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button