Roorkee: निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा व यशपाल राणा का ताबड़तोड़ जनसंपर्क, पूर्व में कराए कार्यों से अवगत करा मांगे वोट
रुड़कीl नगर निगम चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान की तिथि निकट आ रही है प्रत्याशियों का प्रचार अभियान भी तेज हो चला है l रुड़की नगर निगम से मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी श्रेष्ठा राणा ने जहां नगर निगम के अनेक वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वायुयान के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने की अपील की वही उनके समर्थन में उनके पति पूर्व मेयर यशपाल राणा ने भी नगर निगम क्षेत्र के आसफ नगर, मोहनपुरा, रामनगर, शिवपुरम, आदर्श नगर, सिविल लाइन, चंद्रपुरी के साथ ही अनेक वार्डों में अपनी टीम के साथ पहुंच अपने पूर्व के कार्यकाल से अवगत कराते हुए क्षेत्र के लोगों से श्रेष्ठा राणा के पक्ष में वायुयान के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने के लिए अपील की l
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि 2013 में प्रथम मेयर के रूप में उन्होंने नगर निगम की बागडोर संभाली थी और नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करके अनेक विकास कार्य भी कराए जिन्हें क्षेत्र की जनता भली भांति जानती हैl उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है और यदि आप लोगों ने मौका दिया तो फिर से क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगीl