Roorkee: झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित, कहा ट्रिपल इंजन की सरकार होते हुए भी रुड़की का विकास ठप
रुड़की। विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि ट्रिपल इंजन के सरकार होते हुए भी रुड़की का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध है। उन्होंने कहा कि रुड़की को ट्रिपल इंजन की नहीं,बल्कि नगर को सिंगल इंजन की जरूरत है।उक्त् विचार विधायक वीरेंद्र जाति ने सलेमपुर में कांग्रेस मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता के समर्थन में हुई विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
कहा कि रुड़की का विकास ट्रिपल इंजन की सरकार में पूरी तरीके से रुका पड़ा रहा।केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार के साथ ही रुड़की का मेयर भी भाजपा का ही था,किंतु आज जो दुर्दशा रुड़की नगर की है,उसे देखकर प्रतीत होता है कि यहां अनेक वर्षों से विकास का कोई कार्य नहीं कराया गया।सलेमपुर की स्थिति कई वर्षों से बहुत दयनीय है।जगह-जगह जल भराव तथा टूटी हुई नालियों के कारण कीचड़ भरा पड़ा है,जिससे यहां पर रहने वाले लोग बड़ी परेशानी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि इस बार पूजा गुप्ता को नगर वासियों का आशीर्वाद मिला तो निश्चित ही बहुत थोड़े समय में यहां का विकास देखने को मिलेगा।पूर्व गृह राज्य मंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहा,जो विकास कार्य नगर के होने थे वह भ्रष्टाचार के चलते नहीं हो पाए।अब समय आ गया है कि यहां की जनता नगर में बदलाव का इतिहास रचे।मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि सलेमपुर वासियों की जटिल समस्याओं का निस्तारण कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।आज जो स्थिति यहां की है,उसे देखकर लगता है कि यहां पर कुछ भी विकास नहीं किया गया।
यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं,जिसे उनके द्वारा पूरा कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस बार मेयर चुनाव में क्षेत्रवासी उन्हें अपना सहयोग प्रदान करें।इस दौरान दर्जनों लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की,जिनका विधायक वीरेंद्र जाती,पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी तथा प्रत्याशी पूजा गुप्ता द्वारा फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सुलेख चंद,मनोज कुमार,लोकेश,रवि रंजन,देवेंद्र सोहनलाल, सतपाल, पारस कुमार, रघुनाथ, अभय सिंह, डॉक्टर राजेंद्र, मयंक, विपिन अग्रवाल, नवीन कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।संचालन चंद्र मोहन सैनी द्वारा किया गया। कांग्रेस में शामिल होने वालों में सुलेख सैनी, रंजन सैनी, लोकेश सैनी, सोहनलाल, सुरेंद्र सैनी, मनोज सैनी, विनीत सैनी, विपुल सैनी, अतुल सैनी, ऋषिपाल सैनी, विनय सैनी, सतपाल सैनी, शुभम पाल, अमरदीप सैनी, अंकित सैनी, राहुल सैनी, अनुराग सैनी, अशोक सैनी, हिमांशु सैनी, अमन सैनी, कमल सैनी, पारस सैनी, सुशील सैनी, संजय सैनी, रजनी सैनी व रवि कपाड़िया आदि प्रमुख है।