अपना उत्तराखंडअपराध
Dehradun: 13.31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
डोईवाला। देहरादून में नशे पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली डोईवाला में गठित टीम द्वारा ग्राम तेलीवाला,डोईवाला पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग के दौरान 02 नशा तस्करों मेहनाज पत्नी सद्दाम निवासी ग्राम नियामवाला थाना डोईवाला देहरादून, इरफान पुत्र स्व0 उमरदीन पुत्र ग्राम बाजावाला थाना डोईवाला देहरादून को 13.31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्त नशे के आदि है, तथा उक्त स्मैक को सहसपुर क्षेत्र से अपने एक परिचित व्यक्ति से लेकर आये थे,दोनो अभियुक्तगण अपने-अपने गांव बाजावाला व नियामवाला, डोईवाला के आस-पास के क्षेत्र मे ड्राईवर व मजदूरो को उक्त स्मैक ऊंचे दामों पर बेचते है।