Attack: पूर्व उपाध्यक्ष अकील अहमद ने साबिर ए पाक की दरगाह पर की चादरपोशी। मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साथ ही दलितों के लिए मंदिर निर्माण की भी कही बात

Spread the love

Attack:

रुड़की l उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मामले को लेकर चर्चा में आए अकील अहमद भाजपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे। कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद कलियर दरगाह पर पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद ने साबिर ए पाक की दरगाह पर चादर पोशी कर देश व प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगीl वही उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूर्व में उनके द्वारा कही हुई मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने के बात पर वह अडिग हैl उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा मुझे 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है जबकि मेरी कोई गलती भी नहीं थीl मैंने सिर्फ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात उठाई थी अब मैं अपने स्तर से मुस्लिम यूनिवर्सिटी का निर्माण के साथ ही दलितों के लिए एक बड़ा मंदिर भी बनाने की बात कही है उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा दलितों पर लगातार अत्याचार किया जाता रहा है और उन्हें मंदिर में भी नहीं घुसने दिया जाताl

Attack:

उन्होंने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मंदिर के लिए जमीन देखी जा रही हैl उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा द कश्मीर फाइल्स देखने पर जोर दिया जा रहा है यह सिर्फ 2024 की तैयारी भाजपा द्वारा की जा रही हैl फिल्म के माध्यम से हिंदुओं को उकसाया जा रहा है जबकि फिल्म में सच्चाई नहीं दिखाई गई हैl फिल्म में दिखाया गया है कि सिर्फ कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हुआ जबकि इससे कहीं अधिक मुस्लिमों पर अत्याचार हुआ हैl उन्होंने हिजाब को लेकर भी कहा कि हिजाब उनकी संस्कृति में है इस पर कोई कानून नहीं लाया जा सकता यह धर्म से जुड़ा हुआ मामला हैl उन्होंने यह भी कहा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव हरिद्वार सीट से लड़ेंगे चाहे उनके सामने कोई भी होl ज्ञात हो कि 27 मार्च को कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अक़ील अहमद ने रुड़की में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था जिसमे उन्होंने भाजपा के साथ ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप पर कई सवाल खड़े किए थे l उन्हें उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने का विरोधी बताया था l उन्होंने कहा था कि यह यूनिवर्सिटी केवल मुस्लिमों के लिए ही नही बल्कि इसमें सभी धर्मो के युवा शिक्षा पाएंगेl

Attack:

उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर आरोप लगाया था कि 2022 में उत्तराखंड में जब कांग्रेस हार जाती है तो उसका जिम्मेदार उन्हें बताया जा रहा है जबकि उन्होंने सिर्फ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की ही बात की हैl उन्होंने कहा कि यदि इस मुद्दे को उठाने से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकी तो चार राज्यों में उन्होंने यह मुद्दा नहीं उठाया वहां कांग्रेस सरकार क्यों नहीं बना सकीl उन्होंने कहा था कि सहसपुर विधानसभा से उन्होंने टिकट मांगा पर उन्हें नहीं दिया गया उन्होंने कहा कि सहसपुर विधानसभा में लंबे टाइम से भाजपा का विधायक है लेकिन इस विधानसभा में कोई काम नहीं हुआl उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 14% मुस्लिम है भाजपा इनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है जिसे हम उठाने का काम करेंगे और जल्दी ही प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगाl उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की लीडरशिप पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है l इसके बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया थाl

Exit mobile version