भगवानपुर नगर पंचायत: बसपा प्रत्याशी अनिता सैनी ने भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को दिया समर्थन

Spread the love

रुड़की l भगवानपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है l उन्हें अभी तक कई बिरादरियों का समर्थन मिल चुका है इसी कड़ी में उन्हें बसपा प्रत्याशी द्वारा भी समर्थन दे दिया गया है l

भगवानपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे रचित अग्रवाल को लगातार लोगों का समर्थन मिलना जारी है अनेक बिरादरी के लोग उन्हें अपना समर्थन देकर आशीर्वाद दे चुके हैं l

शुक्रवार को भी नगर पंचायत भगवानपुर से बसपा के टिकट पर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही अनिता सैनी ने भी भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए अपना समर्थन दे दिया है l

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की अनेक नीति रीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है और भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है l उन्होंने कहा कि रचित अग्रवाल युवा और पढ़े लिखे व्यक्ति हैं जिन्होंने पूर्व में भी नगर पंचायत की अनेक समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का कार्य किया है और यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह इस नगर पंचायत का भरपूर विकास करेंगे l

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने अनीता सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके समर्थन से पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी l इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियो द्वारा भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गयाl

Exit mobile version