Strike: कांग्रेसियों के धरने से हुई विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत

Spread the love

Strike:

देहरादून l उत्तराखंड की नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत कांग्रेस विधायकों के धरने के साथ हुई। राज्य में कानून व्यस्था, महंगाई, समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस के विधायक सदन की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस का आरोप है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
बुधवार को उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन है। आज सरकार की ओर से पेश लेखानुदान पारित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। लेकिन सत्र की शुरुआत होने से पहले ही कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर अपना प्रदर्शन करते हुए जोरदार हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे विधायकों का आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। खासतौर पर धर्मनगरी हरिद्वार में तो आलम यह है कि कानून कोई मायने ही नही रखता है। कांग्रेस विधायकों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया।

 

Exit mobile version