अपना उत्तराखंड

Appreciation: फिल्म कश्मीर फाइल मे नजर आए रुड़की के शुभम, उनके किरदार की सभी ने की सरहाना….देखें क्लिप्स!

Spread the love

Appreciation:

 

 

रुड़की l उत्तराखंड के लोगों को भी खुशी होनी चाहिए की जनपद हरिद्वार रुड़की के एक युवा शुभम कश्मीर पा फाइल्स जैसी बड़ी फिल्म में नजर आएl गौरतलब है की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Kashmir Files सुर्खियां बटोरे हुए है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के कश्मीर में हुए नरसंहार और पलायन की हकीकत को दर्शाया गया है जिस सच्चाई को करीब 30 वर्षों से छिपा कर रखा गया था। उसे ये फिल्म उजागर करती है। ऐसे में ऐसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा होना अपने आप में बड़े गर्व की बात है।

Appreciation:

रुड़की शहर के युवा कलाकार शुभम शर्मा पुत्र श्री मनोज कुमार शर्मा ने भी इस फिल्म में काम किया है। शुभम राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, वाराणसी से पासआउट है और अभिनय के क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए हुए है। शुभम बताते है कि ऐसी ऐतिहासिक फिल्म का छोटा सा हिस्सा होना भी उनके लिए बड़े गर्व की बात है । इसका श्रेय वो अपने गुरुओं, अपने माता – पिता और साथियों को देते है जिसकी वजह से वह ये पुलिस वाले का किरदार कर पाए। शुभम को इससे पहले भी लघु फिल्म ‘ Oxygen’ में निर्देशन के लिए माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । शुभम ये भी बताते है की उनकी टीम द्वारा बनाई गई 3 लघु फिल्मों का चयन 25 मार्च को भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले वृहद फिल्म महोत्सव ‘ चित्रभारती’ के लिए किया गया हैl

Appreciation:

जहां पर वह उत्तराखंड को रिप्रेजेंट करने वाले हैl इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। जिसमे कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री से लेकर अभिनेता अक्षय कुमार भी उपस्थित रहेंगे। हम शुभम के सुनहरे भविष्य के लिए ईश्वर से कामना करते हैl

 

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!