Haridwar: नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी की बैठक आयोजित

Spread the love

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए आज जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

*शांति और कानून व्यवस्था*

चुनाव के दौरान शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जाएगी और उन्हें मुचलके पर पाबंद किया जाएगा।

संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

*शस्त्र नियंत्रण*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि नगर निकाय के शस्त्र धारकों के शस्त्र को नियत समय के अंदर जमा कराया जाए।

सभी शस्त्र धारकों को अपने शस्त्रों को निर्धारित स्थान पर जमा कराने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।

*चुनाव को प्रभावित करने वाली वस्तुओं पर कार्रवाई*

मादक पदार्थ, शराब, और अन्य प्रकार के प्रलोभनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

चुनाव को प्रभावित करने वाली सभी वस्तुओं को जब्त और सीज किया जाएगा।

*आदर्श आचार संहिता का पालन*

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

किसी भी उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी और एसएसपी के साथ अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, एसपी देहात शेखर सुयाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा, एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार, एसडीएम लक्सर सौरव असवाल, एसडीएम हरिद्वार अजय वीर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक चरण को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरा किया जाए। एसएसपी ने कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ-साथ मादक पदार्थों और अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए, ताकि नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

Exit mobile version