Uttarakhand: निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस का शराब माफियाओं पर कड़ा प्रहार, 32 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का के साथ 2 गिरफ्तार
टिहरी। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा देवभूमि को वर्ष 2025 के अंत तक नशा मुक्त ( ड्रग्स फ्री उत्तराखंड) करने के लक्ष्य को साकार करने के क्रम में टिहरी पुलिस कप्तान, आयुष अग्रवाल के दिशा निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में थाना कैम्पटी प्रभारी विनोद कुमार द्वारा मय हमराही कर्मगण के मसूरी बैण्ड से कुछ आगे अगलाड पुल की तरफ चैकिंग की जा रही थी।
इसी बीच चेकिंग के दौरान मारुति सिआज़ सिल्वर रंग संख्या एचआर 26 सीएक्स 0046 को रोका गया, जिसके चालक सागर पुत्र काबल सिंह निवासी ग्राम मथाना, थाना सदर, जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा उम्र 29 वर्ष व साथ में बैठे दूसरे व्यक्ति रविन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम व पोस्ट शादीपुर, थाना सदर, जिला यमुनानगर, हरियाणा उम्र 43 वर्ष के कब्जे से 17 पेटी अंग्रेजी शराब विभिन्न मार्का व 15 पेटी बियर किंग फिशर मार्का* बरामद किया गया।
अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर मुकदमा आबकारी अधिनिमय बनाम सागर आदि पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, चौकी प्रभारी नैनबाग प्रवीण कुमार, अ.उ.नि आनन्द सिंह रावत हेड कांस्टेबल मेराज आलम, हेड कांस्टेबल रवि चौहान,कानि. नितिन कुमार, सुरेश चौहान,हो.गा.वीरेन्द्र सजवाण शामिल रहे l