Uttarakhand: 510 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, मदन सिंह बिष्ट के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार के नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा आलवेदर रोड़, पुराना थाना धरासू के पास से प्रदीप भट्ट नाम के एक व्यक्ति को 510 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त चरस को इकट्ठा कर मुनाफे के लिए चिन्याली सौड़ क्षेत्र में बेचने की फिराक में था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना धरासू पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय रावत, अपर उपनिरीक्षक शंकर सिंह, हे.कानि.कुलबीर सिंह चौहान, कानि. प्रशांत, राकेश कुमार शामिल रहे l

Exit mobile version