Roorkee: कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अवसर पर बोली भगवानपुर विधायक, निगम का संचालन एक मजबूत और शिक्षित हाथों में दें

Spread the love

रुड़की। नगर निगम से मेयर पद की कांग्रेस प्रत्याशी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बीटी गंज में भगवानपुर विधायक ममता राकेश के द्वारा किया गया। उद्घाटन में पहुंचे वक्ताओं ने पूजा गुप्ता के पक्ष में वोट करने की अपील की और आने वाले पांच साल विकास के नाम करने को कहा।

बीटी गंज में कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद विधायक ममता राकेश ने कहा कि पूजा गुप्ता सशक्त नारी है और पार्टी ने एक शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच उन्हें भेजा है। उन्होंने कहा कि अब जनता को तय करना है कि निगम का संचालन एक मजबूत और शिक्षित हाथों में दें। विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि सचिन गुप्ता और पूजा गुप्ता लंबे समय से जनता की सेवा में लगे हैं और उनके पास शहर के विकास के लिए एक विजन है जिसे लेकर वह शहर में आने वाले पांच साल विकास करेंगे।

पांच बार के पार्षद रविंद्र खन्ना बेबी ने कहा कि नगर निगम में जो कार्य आज तक नहीं हो पाए वह आने वाले पांच वर्षों में होंगे। आमजन, व्यापारियों से लेकर हर वर्ग के लिए कार्य किया जाएगा।

प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल शहर में सड़कें और सफाई व्यवस्था नहीं बल्कि उससे भी आगे बढ़कर कार्य करना हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रतिभावान बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं लाएंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी और संचालन विकास त्यागी ने किया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. अनिल शर्मा, दिनेश सहदेव,ईश्वर लाल शास्त्री,पूर्व अध्यक्ष कलीम खान, मुनेश त्यागी, भूषण त्यागी,रजनीश गोयल, आशीष बाजपेई, जितेंद्र पंवार, योगेश धीमान, संजय तोमर गुड्डू, उदय जैन, रवि तोमर, मीर हसन, सुभाष चौधरी,मनोज गोयल, लवी त्यागी, सौरभ गोयल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version