मंगलौर(शालू गोयल)। नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षारत मासूम बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर सामाजिकता निभाते हुए क्षेत्र की एक कंपनी के द्वारा सामाजिकता निभाते हुए जहां विद्यालय को 1 किलो वाट से ज्यादा का इनवर्टर भेंट किया गया वहीं बच्चों को स्वास्थ्य वर्धक सामग्री का भी वितरण किया गया।
मंगलोर क्षेत्र के ग्राम पीरपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में करीब 130 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं अक्सर गर्मी और विद्युत सप्लाई के कट होने के बाद बच्चों को गर्मी और अंधेरे में शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही थी। जिसकी जानकारी मंगलोर क्षेत्र की एपीस इंडिया लिमिटेड कंपनी की मुख्य प्रबंधक प्रतिनिधि सुश्री हीरा स्वामी को हुई।
इसके बाद कंपनी की ओर से स्कूल में बच्चों की सुविधा के लिए अंधेरा और गर्मी दूर करने के इरादे से सोमवार को 1 किलो वाट से ज्यादा का इनवर्टर और दो बैटरी की व्यवस्था करते हुए विद्यालय प्रबंधन के सुपुर्द किया गया। कंपनी की ओर से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों पौष्टिक आहार भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर सुश्री हीरा स्वामी ने कहा कि उनकी कंपनी की ओर से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है पूर्व में भी उनके कंपनी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए गर्म कपड़ों के अलावा अन्य व्यवस्थाएं कर चुकी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकराम ने कंपनी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कंपनी की ओर सेएच आर अंजू त्यागी, प्लांट हेड जयंत गहलोत, श्री प्रकाश चौबे, राहुल, अमन, आलीम, अरशद और विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।