Attack: वार्ड़ मैम्बरी जीत कर आने वाले करें नेतागिरी का दावाः राणा

Spread the love

कांग्रेस प्रत्याशी ने जताया जनता का आभार

Attack:

रुड़की। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े पूर्व मेयर यशपाल राणा ने नगर की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के तत्काल बाद वे व्यक्तिगत कार्यो में व्यस्त हो गये थे इसलिए आभार प्रकट करने के मामले में उनसे देरी हुई उसके लिए वह क्षमा मांगते है। ट्रक यूनियन स्थित पूर्व पालिका चेयरमैन के कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए यशपाल राणा ने कहा कि उन्हे कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में जनता ने 35 हजार वोटों के लगभग जनसमर्थन दिया जोकि कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अभूतपूर्व था। उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि उनसे कुछ कमियां हुई तो उन्हे वह भविष्य में सुधारेंगे और नई तैयारी के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी भूमिका अदा करेंगे।

Attack:

उन्होंने कहा कि उनके घर और कार्यालय के दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैै और वह जनता के बीच रहकर सेवा का अपना काम जारी रखेंगे। भीतरघात की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे थे और पार्टी के सभी नेताओं का दायित्व था कि वे पार्टी के लिए काम करें। यह उनके बेटे की शादी नही थी कि वे किसी को मनाते। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आधारहीन नेता चुनाव को लेकर टिप्पणियां करते और नेता बनते घुम रहे है। ऐसे नेताओं को चाहिए कि वे पहले वार्ड मैम्बरी लड़े और जब जीत कर आ जाये तो नेतागिरी करें। इस मौके पर पूर्व पालिका चेयरमैन दिनेश कौशिक, बिट्टू शर्मा और सूरज नेगी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version