Accident: भगवानपुरl ट्रक कंटेनर की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 1 युवक की मौत।

Spread the love

Accident:

भगवानपुरl दिल्ली- देहरादून हाइवे पर अमानतगढ़ चोकी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गयाl जिसमे 1 युवक की मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि 2 ट्रको को परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह चौकी अमानतगढ के समीप एक अल्ट्राटेक सीमेंट से भरा ट्रक खराब हो जाने का कारण नेशनल हाइवे के किनारे खड़ा था। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आ रहे कन्टेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रको के परखच्चे उड़ गए और कन्टेनर चालक की मोके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान भूपेंद्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम रमाई टोडर साह थाना मिरहेची एटा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

Accident:

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को क्रेन की सहायता से मार्ग के किनारे कराया। और शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दियाl बुग्गावाला थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया की मृतक की पहचान भूपेंद्र पुत्र चन्द्रपाल (60) निवासी ग्राम रमाई टोडर साह थाना मिरहेची एटा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सुचना दे दी है। मृतक को रुड़की मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है।

Exit mobile version