Crime: जानलेवा हमले में बदली कहासुनी- आठवीं के छात्र ने 12वीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट कर चाकू से किया हमला 

Spread the love

दोनों छात्र के बीच इंस्टाग्राम पर हुई थी किसी बात को लेकर कहासुनी 

जांच में जुटी पुलिस 

दिल्ली- एनसीआर। छात्रों के बीच कहासुनी के मामले ने कुछ इस तरह तूल पकड़ा कि मामला जानलेवा हमले तक पहुंच गया। जी हां इंस्टाग्राम पर आठवीं कक्षा व 12 वीं कक्षा के छात्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी, और इसके बाद आठवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित छात्र की पहचान रियान (17) के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ आर्य नगर में रहता है और 12वीं कक्षा का छात्र है।

पुलिस को दी शिकायत में रियान ने बताया कि उसके दोस्त की इंस्टाग्राम पर आठवीं कक्षा के एक छात्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। 24 दिसंबर को वह अपने उस दोस्त के साथ खाना खाने के लिए कृष्णा नगर स्थित एक बेकरी पर गए थे। वहां पर इंस्टाग्राम पर कहासुनी करने वाला आठवीं कक्षा का छात्र अपने भाई और चार पांच अन्य लड़कों के साथ खड़ा था। उसे और उसके दोस्त को देखकर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।

इसी दौरान एक लड़के ने उसके सिर पर चाकू से हमला कर दिया। खून बहता देख सभी हमलावर वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने अपने चाचा को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे उसके चाचा ने पुलिस को जानकारी दी और पीड़ित को अस्पताल लेकर पहुंचे। मौके पर कोई न मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां रियान का इलाज चल रहा था। उस समय वह दर्द की वजह से बयान देने की हालत में नहीं था। बाद में पुलिस ने पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर गंंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version