Haridwar: विदाई समारोह में बोले वीसी अंशुल सिंह, HRDA के विकास और प्रगति के लिए सचिव उत्तम सिंह चौहान का रहा अद्वितीय योगदान: अंशुल सिंह
हरिद्वार l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सभागार में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान को भावभीनी विदाई दी गई।
समारोह में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के साथ ही सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर विभाग वीसी अंशुल सिंह ने कहा कि उत्तम सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के विकास और प्रगति के लिए अद्वितीय योगदान से प्राधिकरण को नई दिशा तथा पहचान दिलायी।
उनकी नेतृत्व क्षमता, अनुशासन तथा प्रशासनिक शमताओं के साथ उनकी प्रतिबद्धता ने विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इस मौके पर सभी उपस्थित कार्मिको ने उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनकी पदोन्नति अपर आयुक्त गढ़वाल के पद पर होने की शुभकामनाएँ दी गई।
समारोह के दौरान श्री चौहान ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी का धन्यवाद किया और विभाग के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “प्राधिकरण मेरे लिए परिवार जैसा है।
यहां के साथियों के सहयोग और समर्थन से ही मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाया।” कार्यक्रम के अंत में उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर और सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी ।