Crime; युवकों को शादी का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, आठ युवतियों को किया गया गिरफ्तार 

Spread the love

उत्तर प्रदेश। युवकों को इंटरनेट से निकाली गई युवतियों की फोटो दिखाकर शादी का झांसा देकर पैसे लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। यह गिरोह अभी तक 300 युवकों को चूना लगा चूका है। बता दें कि इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत आठ युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ललितपुर की रहने वाली आरती शाक्यवार (35), विभा (20) गिरोह की मास्टरमाइंड हैं। इनके पास से युवतियों की तस्वीर वाले एलबम समेत 18 रजिस्टर बरामद हुए। इसके अलावा 20 मोबाइल, कंप्यूटर समेत बैंक खाते में जमा एक लाख रुपये भी सीज कर दिया गया।
मथुरा निवासी मनोज कुमार गौतम एडवोकेट ने ललितपुर में साइबर अपराध थाना में शिकायत की। बताया कि 9 दिसंबर को महिला ने उन्हें फोन पर खुद को अटल सेवा संस्थान का कर्मचारी बताकर बात की।

महिला ने बताया कि उसकी संस्था विवाह कराने का काम करती है। मनोज ने महिला से अपनी शादी की बात कही। इसके बाद उनसे 7,500 रुपये लेकर मोबाइल नंबर ब्लाॅक कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत पर 22 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर लिया।

मैट्रिमोनियल साइटों से चुराती थीं डाटा

मास्टरमाइंड आरती व विभा यादव ने बताया कि इंटरनेट से मॉडल सरीखे दिखने वाली युवतियों की तस्वीरें डाउनलोड की जातीं। इसके बाद इन तस्वीरों का एलबम बनाया जाता। फिर मैट्रिमोनियल साइट से युवकों का नंबर लेकर उन्हें फोन किया जाता। फिर युवकों को तस्वीरें भेजी जातीं।

बात आगे बढ़ने पर रजिस्ट्रेशन व लेट फीस के नाम पर पैसा वसूलते। रजिस्ट्रेशन फीस सात हजार से दस हजार रुपये होती थी। पैसा मिलते ही युवक का नंबर ब्लॉक कर दिया जाता था।

Exit mobile version