Uttarakhand: छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर कर दी हत्या, आरोपी को किया गया गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग। सगा भाई ही बन बैठा जान का दुश्मन, यह बात सुनने में जितनी अटपटी लग रही है, उतनी ही इस बात में सच्चाई छिपी हुई है। बता दें कि जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत जवाड़ी के उत्यासू गांव में सगे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिला मुख्यालय से लगभग दस किमी दूर अलकनंदा नदी के दूसरी तरफ बसे जवाड़ी के मरुड़ी सारी (उत्यासू) गांव में दोपहर 12 बजे नितिन नेगी (32) की बड़े भाई श्रीकांत नेगी से घर की छत में किसी बात पर कहासुनी हो गई।
गुस्साए नितिन ने अचानक बड़े भाई पर चाकू से वार कर दिया और उसे छत से सीधे नीचे चौक में फेंक दिया। लहूलुहान भाई को तड़पता देख छोटा भाई उसे तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक श्रीकांत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। जबकि मझला भाई नितिन गांव में ही रहता था। उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।