Roorkee: संगठन संरक्षक सुभाष सैनी के नेतृत्व में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन के प्रतिनिधि ने मुख्य नगर अधिकारी से की मुलाकात
रुड़की l अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (रजि.) रुड़की नगर संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के संरक्षक/लोजमो संयोजक सुभाष सैनी के नेतृत्व में मुख्य नगर अधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी से उनके कार्यालय में मिला।
मुख्य नगर अधिकारी को मौके पर अपनी दो छोटी बालिकाओं के साथ उपस्थित विधवा राजश्री पत्नी स्व हरकेश (सफाई कर्मी) के बारे में जानकारी दी कि जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश के बावजूद अभी तक इन्हें काम पर नहीं रखा। मुख्य नगर अधिकारी तिवारी ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि आचार संहिता खत्म होने के उपरांत विधवा राजश्री की नियमानुसार पूरी मदद की जायेगी।
प्रतिनिधी मण्डल ने मुख्य नगर अधिकारी को विश्वास दिलाया कि वे किसी भी ग़लत काम के लिए संगठन का दबाव नहीं बनायेंगे न ही किसी सफाई कर्मी का उत्पीडन बर्दाश्त करेंगे। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेश महामंत्री रामेश्वर प्रसाद, रुड़की अध्यक्ष सनाती बिरला, कार्यवाहक अध्यक्ष सतपाल वैध, संगठन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी प्रदेश महासचिव रामेश्वर प्रसाद व कार्य वाहक अध्य्क्ष सतपाल वैध, नगर निकाय महासंघ अध्यक्ष धनप्रकाश शर्मा, उप सचिव विकास तेश्वर, उपाध्यक्ष सुरेश, शंकर, कंवरपाल, पारस, राकेश शामिल रहे।