Rishikesh: नाबालिक मां के बच्चे का बाप बनना युवक को पड़ा भारी, जाना पड़ा जेल, जाने क्या है पूरा मामला……

Spread the love

ऋषिकेश उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है बताया गया है कि ऋषिकेश में रहने वाला एक युवक पिता तो बना लेकिन कुछ समय बाद ही उसको जेल जाना पड़ाl

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पत्नी ने नवजात को जन्म दिए जाने के बाद पता चला कि वह महिला नाबालिग है। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया।

बिहार के रोहतास जिले का निवासी एक युवक 16 साल की नाबालिग से शादी करके ऋषिकेश में मजदूरी करने आया था। कुछ समय बाद महिला गर्भवती हो गई और प्रसव पीड़ा के बाद युवक अपनी पत्नी को सरकारी अस्पताल ले गया, जहां महिला ने नवजात को जन्म दिया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने जब नवजात का रजिस्टर में विवरण दर्ज करने के लिए पति-पत्नी के आधार कार्ड चेक किए, तो पता चला कि महिला 17 साल की नाबालिग है। डॉक्टरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

जच्चा और बच्चा को परिजनों के पास भेजा गया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसआई विनोद कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, जबकि जच्चा और बच्चा को परिजनों के पास भेजा गया है।

Exit mobile version