अपना उत्तराखंड

Dehradun: नगर आयुक्त नमामि बंसल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, कम्पनियों द्वारा कूड़ा उठान कार्य में लापरवाही पर जताई नाराजगी

Spread the love

देहरादून। नमामि बंसल, नगर आयुक्त द्वारा आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम निगम सीमान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर बने जीवीपी (गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट) का निरीक्षण किया गया।

वार्डों/क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कम्पनियों द्वारा कूड़ा उठान कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कम्पनियों को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कम्पनियों के प्रतिनिधियों को आवंटित वार्डाें में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा उठान का कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त शहर को साफ-स्वच्छ बनाये जाने हेतु सुधारात्मक प्रस्ताव/कार्ययोजना प्रस्तुत किये जाने हेतु सहायक नगर आयुक्त राजवीर सिंह चौहान को निर्देशित किया गयाl देहरादून शहर राज्य की राजधानी होने के साथ-साथ पर्यटन नगरी भी है, जिसके दृष्टिगत पर्यटकों का देहरादून शहर में निरन्तर आगमन रहता है, इस हेतु आवश्यक है कि शहर का समुचित सौन्दर्यीकरण किया जाये, जिस हेतु अधिशासी अभियन्ता रचना पयाल को निर्देशित किया गया कि वह शहर के विभिन्न चैराहों के सौन्दर्यीकरण/विभिन्न क्षेत्रों में पार्क आदि के प्रस्ताव/आंगणन तैयार करते हुए शीघ्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगीl निरीक्षण के दौरान राजवीर सिंह चौहान, सहायक आयुक्त मनीष दरियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button