अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: पैराग्लाइडर से उड़ान भरते ही पायलट हुआ हादसे का शिकार, लाया गया एम्स अस्पताल

Spread the love

टिहरी। पायलट हार्दिक (25) निवासी करनाल प्रतापनगर टेकऑफ प्वाइंट से अपने पैराग्लाइडर से उड़ान भर रहा था। लेकिन 10-15 फीट उड़ते ही वह नीचे गिर गया। जिससे उसके मुंह और कमर में चोट बताई गई है l

नई टिहरी में पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता में अभ्यास के दौरान एक पायलट घायल हो गया। जिससे उसे एम्स की ओर से शुरू की गई निशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा से एम्स ले जाया गया। बताया गया कि पायलट हार्दिक (25) निवासी करनाल प्रतापनगर टेकऑफ प्वाइंट से अपने पैराग्लाइडर से उड़ान भर रहा था।

लेकिन 10-15 फीट उड़ते ही वह नीचे गिर गया। जिससे उसके मुंह और कमर में चोट बताई गई। वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने उसका रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया। पायलट को अस्पताल भेजने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा बुलाई गई। हेली सेवा से एम्स भेजा गया। वहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है।

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button