Haridwar: सनसनीखेज गोलीकांड का खुलासा, प्रेम-प्रसंग में अनबन के चलते युवक ने, प्रेमिका को मारी थी सटाकर गोली

Spread the love

प्रेमी अपनी प्रेमिका का सुपरवाइजर से अफेयर होने को लेकर था नाराज

हरिद्वार l मंगलवार की रात थाना सिड़कुल क्षेत्रान्तर्गत अपने कमरे में काम कर रही युवती के सीने पर एक युवक द्वारा तमंचे से फायर किया गया था और मौके से फरार हो गया था। गंभीर रूप से घायल युवती के उपचार के सिड़कुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहत संग अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई तथा आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सिड़कुल को निर्देशित करते हुए टैक्निकल सपोर्ट की जिम्मेदारी सीआईयू हरिद्वार को सौंपी।

जान से मारने की नियत से चलाई गई गोली लगने के चलते गंभीर रूप से घायल युवती के पिता नरेश कुमार पुत्र बिहारी निवासी मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 17/12/24 को दी गई शिकायत पर थाना सिड़कुल पर युवती के कथित प्रेमी अतुल के खिलाफ जान से मारने की नीयत से तमंचे से हमला करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कियाl

आरोपी युवक की तलाश में गंभीरता से जुटी थाना सिड़कुल पुलिस व सीआईयू हरिद्वार ने लगातार कई एंगलों पर काम करते हुए घायल युवती के परिजनों से जानकारी जुटाई तथा कड़ी मेहनत के साथ सुरागरसी-पतारसी एवं डिजीटल एविडेंस इकट्ठा करते हुए आरोपित को बीती रात आईटीसी कंपनी के पीछे नदी पुल के पास से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी युवक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन कुछ समय से युवती का मोहित नाम के सुपरवाइजर से अफेयर चल रहा था जिस कारण वह आरोपी से कम बात करते हुए किनारा कर रही थीl ब्रेकअप व प्रेमिका के सुपरवाइजर के साथ घूमने जैसी बातों से बुरी तरह नाराज चल रहे आरोपी अतुल ने दोनों को ठिकाने लगाने का मन बनाया और दिनांक 17/12/2024 को दोनों को निपटाने के उद्देश्य से आया था लेकिन उस दिन कमरे में सिर्फ अपनी प्रेमिका के मिलने पर उसको गोली मार दी।

ssp haridwar

प्रेमिका को गोली मारने के बाद 22 वर्षीय आरोपी अतुल अब सुपरवाइजर मोहित को अपना निशाना बनाने की फिराक में घूम रहा था लेकिन हरिद्वार “सिडकुल” पुलिस की सक्रियता और मेहनत के चलते उसकी योजनाओं पर पानी फिर गयाl फायरिंग का आरोपी युवक अतुल वारदात वाले दिन पहले उस कंपनी की रैकी करने पहुंचा था जहां प्रेमिका और सुपरवाईजर नौकरी करते थे। काफी देर इंतजार करने के बाद भी दोनों की टोह न मिलने पर आरोपी पहले सुपरवाईजर के घर गया लेकिन सुपरवाईजर के घर पर भी न मिलने पर आरोपी को लगा कि दोनों प्रेमिका के कमरे में होंगे इसलिए सीधे प्रेमिका के कमरे पहुंचा और वहां पहुंचकर उसे गोली मार दी। मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने पर स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार “सिडकुल” पुलिस की कार्यशैली एवं कप्तान के नेतृत्व की सराहना की गई। मामले का खुलासा करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी, थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, उ.नि. ब्रह्म दत्त बिजलवान (चौकी प्रभारी चौकी कोर्ट), कांस्टेबल हरि सिंह, रविंदर व सीआईयू टीम हरिद्वार शामिल रहे l

Exit mobile version