Uttarakhand: उत्तराखंड की धामी सरकार ने कई आईएएस/पीसीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर
देहरादूनl उत्तराखंड की धामी सरकार ने कई आईएएस/पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया हैl
आपको बता दे की उत्तराखंड की धामी सरकार ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई, सचिव सेवा का अधिकार आयोग आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव जलागम, अपर निदेशक/पीडी जलागम बनाया गया है। अपर सचिव चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा नमामि बंसल को देहरादून नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।
अपर सचिव बाल विकास , महिला कल्याण प्रशान्त कुमार आर्य से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन वापिस लिया गया है। हल्द्वानी के नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को प्रबंध निदेशक जीएमवीएन बनाया गया है। वहीं डिप्टी कलेक्टर नैनीताल ऋचा सिंह को हल्द्वानी नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है।
डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा जयवर्द्धन शर्मा को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार बनाया गया है। संयुक्त सचिव श्री केदारनाथ उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट देहरादून योेगेन्द्र सिंह को अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है।