Roorkee: खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा लक्सर तहसील के केवी इंटर कॉलेज के मैदान में 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह का महा आयोजन कल
रुड़कीl खानपुर विधायक अभी तक 600 निर्धन/अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह करा चुके है और एक बार फिर बड़े स्तर पर 101 निर्धन अनाथ कन्याओं के विवाह का महा आयोजन करने जा रहे हैं।
आपको बता दे कि कानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा लगातार क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान करने के साथ ही समाज सेवा में बड़ा योगदान रहा हैl अभी तक लगभग 600 निर्धन/अनाथ कन्याओं का विवाह उनके द्वारा कराया गया है इसी कड़ी में एक बार फिर वे लक्सर तहसील के सामने के वी इंटर कॉलेज के मैदान में 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह का महा आयोजन कल दिनांक 18 दिसंबर को करने जा रहे हैं।
ख़ानपुर विधायक स्वयं अपने निजी खर्चे पर इस ऐतिहासिक सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहे है। विधायक उमेश कुमार ने बताया कि जिन बच्चियों के माता पिता या अभिभावक नही है या बेहद गरीब है और अपने स्तर से विवाह नही कर सकते उनका विवाह में अपने निजी खर्चे से कर रहा हूl ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं में आगे भी ऐसे ही ज़्यादा से ज़्यादा बच्चियों का कन्यादान कर सकूl कोशिश करते है बच्चियों को ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरत के समान दहेज के रूप में एक बाप, एक भाई, एक अभिभावक के रूप में दे सकू ।