अपना उत्तराखंड
Roorkee: बिजली चोरी एवं बैंक ऋण की वसूली को नायब तहसीलदार की छापेमारी, मचा हड़कंप
रुड़की/भगवानपुरl उप-जिलाधिकारी भगवानपुर के आदेश के पर आज भगवानपुर नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता द्वारा अमीनो के साथ ग्राम दौड़वसी, मोहितपुर, सिकंदरपुर भैंसवाल, बढ़ेदी बुजुर्ग आदि ग्रामों में बिजली चोरी एवं बैंक ऋणकी वसूली के संबंध में छापेमारी कार्रवाई की गईl प्रशासन द्वारा छापा मार करवाई को लेकर हड़कंप मचा रहाl इस दौरान दो बकायादारों को भी बंद किया गया, तथा 1,15000 के चेक लिए गए एवं 55000 नगद जमा कराएं गएl