Dehradun: आईजी गढ़वाल ने रेंज के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली बैठक, दिए दिशा निर्देश

Spread the love

देहरादून। आज राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज द्वारा रेंज के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

वर्तमान में प्रचलित शीतकालीन चार-धाम यात्रा के सम्बन्ध में फीड बैक लेकर रेंज के समस्त जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु मुख्यालय स्तर से प्रचलित अभियान ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ड्रंकन ड्राईव जैसे मामलों आदि पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान मे प्रभावी कार्य़वाही करने के निर्देश दिये गये। नये कानून के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों के निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही आरोप पत्र प्रेषित करने/अभियोगों को न्यायालयों में दाखिल किये जाने हेतु ई-फाईलिंग में आ रही कठिनाईयों के सम्बन्धित से समन्वय स्थापित कर समाधान करने हेतु निर्देश दिये गये।

आगामी त्यौहार/नव वर्ष की संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में व्यस्तम सड़क मार्गों/चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों को पूर्व से चिन्हित कर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारु रखने हेतु पुलिस बल नियुक्त कर प्रभावी चैकिंग करायी जाये ताकि तेज रफ्तार वाहनों के कारण किसी प्रकार की कोई भी दुर्घटना घटित न हो पाये।

उक्त विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अजय सिंह एसएसपी देहरादून, प्रमेन्द्र डोभाल एसएसपी हरिद्वार, लोकेश्वर सिंह एसएसपी पौड़ी गढ़वाल, सरिता डोभाल एसपी उत्तरकाशी, सर्वेश पंवार एसपी चमोली, मुकेश ठाकुर एसपी ट्रैफिक देहरादून, जया बलूनी एसपी देहात (प्रथम) जोधराम जोशी अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी, प्रबोध कुमार घिल्डियाल क्षेत्राधिकारी जनपद रुद्रप्रयाग सम्मिलित रहे।

Exit mobile version