अपना उत्तराखंड

Uttarakhand: साइबर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर साइबर ठगों राजस्थान से पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

साइबर ठग ऑनलाइन गेम खिलाकर तथा छोटे-छोटे टॉस्क देकर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर करते थे साइबर ठगी

पौड़ी। 26 अगस्त को अनुज चौहान निवासी कोटद्वार द्वारा कोतवाली पर एक v देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन गेम खिलाने तथा छोटे-छोटे टॉस्क दिलवाने के नाम पर उससे 1,45,000 रुपये की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार कर वहाँ की बोली भाषा सीखकर और वहीं के परिवेश में ढलकर अथक प्रयासों के फलस्वरूप उक्त अभियोग संलिप्त अभियुक्त अशफाक एवं मुस्ताक को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजविक्रम, मुख्य आरक्षी कारण यादव, मुख्य आरक्षी हेमन्त, आरक्षी अमरजीत- साइबर सेल शामिल रहे l

Manoj kumar

Editor-in-chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button