Roorkee: आरक्षण सूची जारी होते ही बढी दावेदारों की धड़कन, रुड़की नगर निगम सीट पर दावेदारों की संख्या बढ़ाएगी राजनीतिक दलों की मुश्किलें
रुड़की (मनोज अग्रवाल) l नगर निकायों की आरक्षण सूची जारी होते ही चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है, जिससे अब चुनाव के जल्द होने की उम्मीद नजर आने लगी है l
आरक्षण सूची जारी होते ही चुनाव की बाट जोह रहे कई उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के चेहरे खिल उठे हैं l रुड़की नगर निगम सीट की बात की जाए तो इस सीट पर दावेदारों की लंबी लाइन हैl उसमें राजनीतिक दल हो या निर्दलीय हर कोई एक दूसरे को पछाडता नजर आ रहा है जो उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण राजनीतिक दलों की परेशानियों को बढ़ाने का काम करेगाl
सत्ताधारी दल भाजपा पर नजर डालें तो यहां फोनिक्स कॉलेज के निदेशक चेरब जैन की पत्नी मेघा जैन, भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी के साथ ही भाजपा नेता मयंक गुप्ता, भाजपा नेता संजय अरोड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, प्रमोद जोहर, भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अक्षय प्रताप, भाजपा नेता अनिल शर्मा, नवीन जैन, चंद्रप्रकाश बाटा आदि भी अपने परिवार से किसी भी महिला को चुनावी मैदान में उतार सकते हैंl
वहीं मुख्य राजनीतिक विपक्षी दल कांग्रेस की बात की जाए तो इसमें भी दावेदारों की संख्या लंबी चौड़ी है l कांग्रेस महामंत्री सचिन गुप्ता, पूर्व मेयर यशपाल राणा, प्रणय प्रताप, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हंसराज सचदेवा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रण विजय सिंह सैनी, सुभाष सैनी, रविंद्र खन्ना उर्फ बाबी आदि भी अपने परिवार से महिलाओं को चुनावी मैदान में उतर कर राजनीतिक दल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं l
निर्दलीयों पर नजर डालें तो वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव वर्मा, खानपुर विधायक उमेश कुमार, पूर्व मेयर गौरव गोयल, कमल चावला व अन्य के साथ ही राजनीतिक दलों के निराश उम्मीदवार भी टिकट कटने के कारण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने परिवार की महिलाओं को मैदान में उतर कर चुनावी ताल ठोक सकते हैंl
जिससे यह तय है की राजनीतिक दलों को इन बागी उम्मीदवारों को शांत करना एक बड़ी चुनौती रहेगा जो इस सीट को हॉट सीट में तब्दील करने का कार्य करेगा l